Trending Nowदेश दुनिया

31 PEOPLE DEATH : चर्च में मची भगदड़, 31 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर

Stampede in church, 31 dead, 7 in critical condition

डेस्क। दक्षिण-पूर्वी शहर पोर्ट हरकोर्ट में शनिवार को एक चर्च कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 7 अन्य घायल हो गए हैं.

शनिवार तड़के चर्च में खाना लेने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने गेट तोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. इस घटना में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे थे. बता दें कि यह घटना नाइजीरिया के लागोस के चर्च की है. नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल ने कहा कि यह दुखद घटना एक स्थानीय पोलो क्लब में हुई, जहां पास के किंग्स असेंबली चर्च ने एक उपहार दान अभियान का आयोजन किया था. वोयेंगिकुरो इरिंगे-कोको ने कहा कि भगदड़ होने पर उपहार देने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई थी.गेट बंद होने के बावजूद भीड़ जबरन कार्यक्रम स्थल में घुस गई. इस वजह से वहां भगदड़ मच गई. वोयेंगिकुरो इरिंगे-कोको ने 31 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घटना के बाद सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

Share This: