chhattisagrhTrending Now

चोटिया खदान में 300 मजदूर व ऑपरेटर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, जानिए क्या है मामला

कोरबा । बालको वेदांता द्वारा चोटिया खदान समय से पहले बंद किए जाने के बाद नाराजगी फैल गई है। शनिवार को लगभग 300 ऑपरेटरों और मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। बता दें कि बालको वेदांता ने तीन साल का टेंडर लेकर सभी मजदूरों और ऑपरेटरों को काम पर रखा था, लेकिन अधिक वाहन और जल्द से जल्द कोयले की आपूर्ति के लिए टेंडर की अवधि समाप्त होने से पहले ही काम खत्म कर दिया गया। अब सभी ऑपरेटर और मजदूरों को रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है।

सभी की मांग है कि या तो उन्हें 14 महीने का मजदूरी भुगतान किया जाए या फिर टेंडर की पूरी अवधि तक काम दिया जाए। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गौरतलब है कि धनसार इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा उत्खनन कर बालको वेदांता को कोयले की आपूर्ति की जा रही थी। मौके पर बांगो पुलिस, मोरगा और कोरबी चौकी पुलिस बल उपस्थित होकर प्रदर्शन पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। ज्ञात हो कि इससे पहले बालको ने चोटिया की एक नंबर खदान को बंद कर वहां राख भरने का काम शुरू कर दिया है। बालको की गाड़ियां चोटिया से कोयला लेकर जाती हैं और बदले में वापसी भाड़े के रूप में सस्ते राखड़ बालको डेम से भरकर ले आती हैं।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: