Trending Nowक्राइम

डीजल मोटर पम्प, 5 बड़ी बैटरी चोरी कर उर्दना मार्ग में ग्राहक तलाश रहे 3 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

रायगढ़। 12 अगस्त की सुबह मोबाइल पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिला कि उर्दना मुख्य मार्ग पर कुछ संदिग्ध लड़के बैटरी और मोटर पंप बिक्री के लिए गैरेजवालों से चर्चा करते देखे गये हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली थाने से सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी और आरक्षक सुशील मिंज को मौके पर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। पुलिस स्टाफ द्वारा दो गवाहों को लेकर उर्दना पहुंची, जहां महफिल ढाबा उधना के सामने एक पंचर दुकान के पास तीन संदिग्ध युवक एक महिंद्रा कंपनी के मोटर पंप और 5 नग बड़ी बैटरी रखे हुये मिले।

पूछताछ में अपना राजेश उरांव, अजय भगत और बलराम उरांव तीनों निवासी गोरखा, कोतरारोड के रहने वाले बताये जिनसे कोतवाली स्टाफ द्वारा बैटरी व मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर काफी गोलमोल जवाब के बाद आखिर तीनों बैटरी व मोटर पंप को अलग-अलग तिथियों में चंद्रपुर जिला जांजगीर-चांपा से चोरी करना स्वीकार किए हैं। पुलिस टीम आरोपी राजेश उरांव के कब्जे से एक महिंद्रा कंपनी का डीजल मोटर पंप कीमत ₹30,000 अजय भगत के कब्जे से एक स्पीड प्लस कंपनी का बड़ा बैटरी कीमत ₹13,000 और एक इनवायरो ऑटोमेटिक बैटरी कीमत ₹10,000 तथा आरोपी बलराम उरांव से एक एक्साइड, एक कलचुरी और एक इनवायरो ऑटोमेटिक कंपनी का कंपनी का कुल 3 बैटरी कीमती ₹30,000 जप्त किया गया है।

इस प्रकार तीनों आरोपी (1) अजय भगत पिता बैशाखू भगत उम्र 29 वर्ष (2) बलराम उरांव पिता मालिक राम उरांव 25 वर्ष (3) राजेश उरांव पिता भारत उरांव उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी गोरखा थाना कोतरारोड के कब्जे से चोरी की कुल ₹83,000 रूपये की मशरूका जप्त कर आरोपियों द्वारा चोरी की संपत्ति रखने के युक्तियुक्त संदेह पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: