रायपुर सेंट्रल जेल के 3 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड

Date:

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद निलंबित एडीजी जीपी सिंह जेल के दूसरे टावर में चढ़ गए। टावर तक पहुंचाने वाले सेल इंचार्ज और ड्यूटी इंचार्ज सहित तीन को निलंबित कर दिया गया है। केशव सिंह, मंगल सिंह और फिरतराम यादव को निलंबित किया गया है। वहीं अब जीपी सिंह के सेल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। दरअसल, घटना कुछ दिन पहले की है। पंजाब के चुनाव परिणाम टीवी में देखने की इच्छा जीपी सिंह ने जाहिर की थी। दोपहर का समय था बड़े अधिकारी सब इधर-उधर थे। जीपी सिंह को जिस सेल में रखा गया है। उसके बगल में तीन मंजिला टावर है। जहां से प्रहरी जेल की निगरानी करते हैं। ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने दूसरे माले में चढ़ा दिया। टावर के दूसरे माले में जाकर जीपी सिंह ने तकरीबन आधे घंटे टीवी में चुनावी महौल देखा। इसके बाद वह नीचे आ गए। उस दिन जेल के उच्च अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दूसरे दिन जब पता चला तो तत्काल प्रभाव से तीन को निलंबित कर दिया गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related