Trending Nowखेल खबर

2nd T20- IND vs NZI : पंत ने चलाया विजयी बल्ला, भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से दी मात

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 16 गेंद बाकी रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए केएल राहुल ने 65 और कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की शानदार पारियां खेलीं। वहीँ ऋषभ पंत ने 6 गेंद खेल कर दो छक्के जड़े और भारत को जीत दिला दी।

जयपुर में खेले गए पहले मुकाबले में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंद से काफी सफल रहे थे। नतीजतन कीवी टीम 164 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने शानदार 62 रनों की पारी खेली थी। सूर्यकुमार का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है।

Share This: