PM Modi statement on Pahalgam terrorist attack: पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी का ट्वीट, कहा – किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Date:

PM Modi statement on Pahalgam terrorist attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया है। इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक पर्यटक घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं एक हाईलेवल मीटिंग भी इस घटना के बाद की गई है। इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

पीएम मोदी ने की निंदा

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध

CG BREAKING: रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर...