बालोद। फरार एम वे कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर को औरंगाबाद महाराष्ट्र से बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। कंपनी द्वारा जिला बालोद के लगभग 150 निवेशकों से 25 लाख रूपये से अधिक की ठगी की गई। पुलिस ने बताया कि एम-वे कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के सभी डॉयरेक्टर गिरफ्तार कर लिये गए हैं। चिटफण्ड कंपनी के 4 आरोपी डायरेक्टर पूर्व में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना बालोद अंतर्गत एम-वे कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी शाखा बालोद में एजेन्ट के माध्यम से सन् 2013 में 2,50,000 रूपये एवं सन 2014 में 2,50,000 रूपये प्रार्थिया राजकुमारी यादव पति स्व. किसनलाल यादव निवासी दल्लीराजहरा द्वारा अपने एसबीआई खाते से रिटायरमेंट का पैसा निकालकर बालोद स्थित एम-वे कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी में पैसा जमा किया था। प्रार्थिया के पति की मृत्यु दिनांक 01 मार्च 2017 को हो गई। परिपच्ता की तिथि पूर्ण होने पर भाटिया कॉम्पलेक्स राजनांदगांव रोड बालोद स्थित उक्त कंपनी द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया और ऑफिस बंद कर फरार हो गए।
प्रार्थिया एम वे कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी का मुख्य कार्यालय बि_ल रूखमणी पैलेस पांचवी मंजिल प्लाट नंबर 283 वेस्ट हाईवे कोर्ट रोड लक्ष्मी नगर नागपुर (महाराष्ट्र) जाकर पता की तो कंपनी का ऑफिस बंद होना तथा संचालकों का फरार हो जाना पता चला। उक्त संबंध में संचालकों के विरूद्ध थाना बालोद में धारा 420, 34 एवं 3, 4, 5 ईनामी चिटफण्ड एवं धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 तथा छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 कायम कर विवेचना में लिया गया।