Trending Nowशहर एवं राज्य

नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के 22 वाहन जब्त

जांजगीर। प्रशासनिक उदासीनता की वजह से माफियाओं द्वारा नदियों से अवैध उत्खनन का अवैध कारोबार जोरों पर है। अवैध उत्खनन के इस कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा बेखौफ होकर भारी मात्रा में कीमती रेत का उत्खनन कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती जिसकी वजह से उत्खनन माफिया बेखौफ होकर पुनः इस अवैध कारोबार संलिप्त हो जाते हैं।

ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नदियों के रेत उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मगर इसके बाद भी खनिज विभाग की मेहरबानी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन​ थम नहीं रहा है। विभाग के दावों के अनुसार अलग अलग क्षेत्रों में रेत, ईंट, गिट्‌टी आदि का अवैध परिवहन करते 22 वाहनों को पकड़ा गया है, इसमें 14 तो केवल रेत का परिवहन करते पकड़े गए हैं। जिला खनिज जांच दल द्वारा जिले के बम्हनीडीह एवं गोविन्दा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रेत का अवैध परिवहन करते हुए 6 ट्रैक्टर पकड़े गए।

इसी प्रकार खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम खोखरा, पीथमपुर, नवागढ़, जांजगीर चांपा, बूचीहरदी, करमंदा, नवागांव, भादा, अकलतरा क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। जिसमें रेत परिवहन करते 8 ट्रैक्टर, गिट्‌टी का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर, 1 हाइवा, 1 टिप्पर, 2 ट्रेलर, ईट का अवैध परिवहन करते 1 ट्रैक्टर सहित 16 वाहनों को जब्त किया गया। विभाग का कहना है कि कार्रवाई जारी रहेगी।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: