Trending Nowशहर एवं राज्य

20 टीचर बर्ख़ास्तगी की रडार में, अंतिम नोटिस जारी

बिलासपुर। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी करने कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण बिलासपुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति से ही ऐसा संभव है। जिसके लिए उन्होंने लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती बरतने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा था।स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न शालाओं से ऐसे 20 शिक्षक एवं कर्मचारी लम्बे समय से स्कूल से अनाधिकृत रूप से नदारद हैं। इनमें 13 शिक्षकों की गैरहाजिरी 3 साल से अधिक अवधि की और 7 शिक्षक एवं कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने आज टीएल की बैठक में जिला कलेक्टर को उनके निर्देशों के अनुरूप नदारद शिक्षकों की सूची सौंप दी। कलेक्टर अवनीश शरण ने तीन साल से अधिक अवधि से गायब शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Share This: