2 PHASE VOTING FIGURES : चुनाव आयोग ने जारी किया दो फेज की वोटिंग का सटीक आंकड़ा

2 PHASE VOTING Figures: Election Commission released the exact figures of two phase voting.
नई दिल्ली। भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण के चुनाव समाप्त होने के करीब 4 दिन बाद अब चुनाव आयोग ने दोनों फेज के चुनाव में वोटिंग का सटीक डाटा शेयर किया है। चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी भी देखी गई है। पहले भी बताया गया था कि आखिरी आंकड़े आने तक वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं चुनावी आंकड़े।
दो फेज में कितना मतदान हुआ? –
चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को दो फेज में हुए चुनाव का डाटा शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग ने बताया कि पहले चरण में 102 सीट के लिए हुए मतदान में 66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। वहीं, दूसरे चरण में 88 सीट के लिए 66.99 पुरुष मतदाताओं ने और 66.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग की।हालांकि, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।
पहले क्या था आंकड़ा? –
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद शेयर किए गए डाटा में कुल 60.03 फीसदी वोटिंग दिखाई गई थी। वहीं, आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के शुरुआती आंकड़ों करीब 61 फीसदी (60.96 फीसदी) मतदान हुआ था। हालांकि, सभी केंद्रों से आखिरी अपडेट आने तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही थी।
अब कब है चुनाव? –
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल (102 सीटें) और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल (88 सीटें) को संपन्न हो चुका है। अब तीसरे चरण का चुनाव 7 मई 2024 को होगा। तीसरे चरण में कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन सभी सीटों के लिए चुनाव परिणाम आयोग द्वारा एक साथ 4 जून को जारी किए जाएंगे।