Trending Nowशहर एवं राज्य

2 बच्चों की मौत, तालाब में नहाने के दौरान डूबे

जशपुर। बोखी बरटोली गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूम की मौत हो गई है. दोनों बच्चे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर तालाब में नहाने गए थे. उसी दौरान नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से दोनों की डूबने की वजह से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

बताया जा रहा है कि तालाब में अनुराग नाम का बच्चा डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गायत्री भी पीछे-पीछे चली गई. इस दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई. दोनो बच्चे तालाब में नहाने गए थे और नहाने के दौरान दोनों बच्चे तालाब में डूब गए. बीती रात उनके शव को तालाब से बाहर निकाला गया है. इस घटना से पूरे गांव मे मातम पसर हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक गायत्री तीसरी क्लास की छात्रा थी, जबकि अनुराग चौथी में पढ़ता था


Share This: