chhattisagrhTrending Now

टीकाकरण के बाद 2 बच्चों की मौत: पूर्व डिप्टी सीएम बिलासपुर पहुँच पीड़तों का जाना हाल-चाल, सरकार से की जांच की मांग

बिलासपुर। पूर्व डिप्टी सीएम अचानक पहुँचे बिलासपुर ज़िला हॉस्पिटल और पीड़ित बच्चों का हाल जाना और सरकार से बच्चों की मौत की जाँच की माँग की और इस मामले में सरकार के लिए कुछ सवाल भी पूछे है उन्होंने कहा कि दवाई क्या अमानक तो नहीं थी और पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया ? बच्चों का,क्या सरकार का दायित्व नहीं था ? क्या सरकार कुछ छुपा रही है ? साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम ने मासूम बच्चों की मौत पर संवेदना जाहिर की है और मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Share This: