सूरजपुर। जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वही एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
दरअसल 13 अप्रैल को सलका गांव की एक किशोरी को सूरजपुर निवासी एक आरोपी ने बहला फुसला कर वार्ड क्रमांक एक स्थित स्टेडियम ग्राउंड के पास लाया और अपने दो अन्य दोस्तो को भी बुला लिया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने किशोरी को शराब सेवन कराकर सामुहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता के बेसुध होने पर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जहां स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को परिजनों तक पहुंचाया गया। जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। वही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार एक आरोपी की तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।