Trending Nowदेश दुनिया

अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मदद के लिए NH-44 पर 17 नि:शुल्क चिकित्सा शिविर स्थापित

जम्मू-कश्मीर। रामबन ज़िले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों की मदद के लिए NH-44 पर 17 नि:शुल्क चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं। नाशरी में आयोजित कैंप में पहुंची एक महिला ने बताया, “हम अमरनाथ जा रहे हैं, यहां कैंप में अच्छी व्यवस्था है। नि:शुल्क दवा दी जा रही है।” बता दें कि अमरनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद यात्रा फिर से शुरू हो गई है. यात्रा के दौरान पिछले 36 घंटों में नेचुरल कारणों की वजह से 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. इससे तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा 41 हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में पिछले सप्ताह पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 40 लोग लापता हो गए हैं. इस आपदा से हाहाकार मच गया था. बादल फटने से आई बाढ़ में कई टेंट बह गए थे. हालांकि NDRF और SDRF ने युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया था. एजेंसी के मुताबिक अमरनाथ में जान गंवाने वाले 8 तीर्थयात्रियों में राजस्थान के मोंगीलाल (52), गुजरात के विराग लाल हीरा चंद व्यास (57), कर्नाटक के बसवराज (68), सिंगापुर के पूनियामूर्ति (63), महाराष्ट्र के किरण चतुर्वेदी, कलावाला सुब्रमण्यम (63) के साथ ही आंध्र प्रदेश से गोविंद शरण (34) और उत्तर प्रदेश से सतवीर सिंह (70) शामिल हैं.

 

Share This: