देश दुनियाTrending Now

महज 13 साल के बच्चे ने e-mail के जरिए दी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश

नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस नेf बम की झूठी सूचना देने के आरोप में 13 साल के किशोर को पकड़ा है। किशोर यह देखना चाहता था कि इस मामले में पुलिस उसे पकड़ पाती है या नहीं। आरोपी ने मेल भेजकर दिल्ली से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में बम होने के बारे में झूठी सूचना दी थी। नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसकी हिरासत उसके माता-पिता को सौंप दी गई

बीती पांच जून को एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान में उस समय दहशत फैल गई थी जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे को एक ईमेल मिला था। जिसमें दावा किया गया कि विमान में बम रखा है। जांच करने पर फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एक अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय को मंगलवार रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला था। जिसमें कहा गया कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम रखा गया है। जिसके बाद तुरंत फ्लाइट को उड़ान भरने से रोका गया था। पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट की जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्थ नहीं मिला।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: