Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रदेश में आज मिले 120 नए कोरोना मरीज…3 लोगों ने तोड़ा दम…देखिए जिलेवार आंकड़ें…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच शनिवार को प्रदेश में 120 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 03 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 162 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है.

आज 120 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 3 हजार 78 हो गई है. अब तक 9 लाख 87 हजार 804 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 539 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 735 हो गई है.

जिलेवार मरीजों की संख्या

birthday
Share This: