Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अगले महीने 11 दिन की छुट्‌टी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अगले महीने 11 दिनों की त्यौहारी छुट्‌टी हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। नये आदेश के मुताबिक इस साल दशहरा की छुट्‌टी पांच दिनों की होगी। यह 3 अक्टूबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगी। उसके बाद दिवाली की लंबी छुट्‌टी होगी। यह छुट्‌टी 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक 6 दिनों की होगी। इस दौरान दिवाली से जुड़े सभी प्रमुख पर्व-त्यौहार आ जाएंगे।स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन छुटि्टयों का समय 23 दिसम्बर से तय किया है। यह 28 दिसम्बर तक चलना है। इस बार शीतकालीन छुट्‌टी का समय 6 दिन तय हुआ है। वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। यह एक मई से 15 जून 2023 तक चलना है। अधिकारियों का कहना है, मौसम की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को स्थानीय स्तर पर भी बढ़ाया जा सकेगा। इसका फैसला कलेक्टरों को लेना है।

Chhattisgarh Crimes

Share This: