Trending Nowशहर एवं राज्य

दस माह की बच्ची को रेलवे में मिली नौकरी, पढ़े पूरी खबर….

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग में एक दस माह की बच्ची राधिका का अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पंजीयन किया। रेलवे अफसरों के मुताबिक बच्ची राधिका के पिता राजेंद्र कुमार यादव पीपी यार्ड भिलाई में सहायक के पद पर कार्यरत थे और चरोदा में रेलवे आवास में रहते थे। उनका गृह निवास मंदिर हसौद क्षेत्र में है। बीते एक जून को मंदिर हसौद की ओर से भिलाई आने के दौरान मंदिर हसौद में ही सडक दुर्घटना में राजेंद्र कुमार और उनकी पत्नी मंजू यादव की मौत हो गई थी।

रायपुर रेल मंडल के द्वारा उनके परिवार को नियमानुसार सभी सहायता उपलब्ध कराई गई। हादसे के समय बच्ची राधिका भी अपने माता-पिता के साथ बाइक में मौजूद थी और जीवित बच गई थी। माता पिता के निधन के बाद राधिका अपनी दादी के पास ही मंदिर हसौद में ही रह रही है। सोमवार को बच्ची राधिका को लेकर उसके दादा-दादी, मौसी एवं चाचा रायपुर रेल मंडल कार्यालय पहुंचे और कार्मिक विभाग गए। रेलवे में प्रावधान है कि बच्चा यदि छोटा है तो उसे वयस्क होने पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है। किसी तरह भारती ने बच्ची को संभालते हुए यह प्रक्रिया पूरी कराई।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: