बिलासपुर सोमवार को बिलासपुर नगर निगम के सभागार में छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में संभाग स्तरीय योग सम्मेलन एवं योग साधको का सम्मान समारोह का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन किया गया । सम्मेलन का उद्दघाटन विभगीय एवं राज्य के *समाज कल्याण विभाग के मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया* के कर कमलों से किया गया ।समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्री राम शरण यादव जी, छत्तीसगढ़ आवास संघ के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी, नगर निगम के सभापति शेख नजुरूद्दीन जी, पूर्व महापौर श्री मती वाणी राव जी, पूर्व अध्यक्ष बीडीए अनिल टाह जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी जी, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय पांडेय जी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक जी, पूर्व महापौर नगर निगम बिलासपुर श्री राजेश पांडेय जी, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी जी, सम्मेलन के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी जी,बिलासपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी,श्री पंकज वर्मा, संयुक्त संचालक, समाज कल्याण संचालनालय रायपुर, आर एन बोस, संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला बिलासपुर इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिलासपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आये योग साधको को मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग के मंत्री महोदया एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग तथा उपस्थित विशिष्ट अतिथियो के हाथों मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानीत किया गया ।
बिलासपुर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में संभागीय योग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
Date:
