Trending Nowशहर एवं राज्य

नए साल में खाखी संग वक्त बिताएंगे सीएम

रायपुर नए साल की शुरुवात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस वालों के संग भेंट-मुलाकात करेंगे। कल सुबह 11 बजे 1 जनवरी रविवार को सीएम के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी आला अधिकारी भी रूबरू होंगे। पुलिस लाइन में रविवार की दोपहर को उक्त भेंट-मुलाकात संभावित है।

जानकारी के मुताबिक सीएम से न्यू ईयर मीट में पुलिस मुख्यालय ही नहीं पुलिस जिलों के आला अधिकारी भी मिलेंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था, बेहतर पुलिसिंग के अलावा विभागीय ज़रूरतों पर भी मुख्यमंत्री बातचीत करेंगे। सीएम और पुलिस अधिकारीयों की इस मुलाकात की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बताते हैं कि खाखी से मुलाकात के बाद सीएम श्री बघेल मिडिया से भी चर्चा करेंगे।

birthday
Share This: