Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में हुई फायरिंग! गोली चलने से दहला परिवार, मचा हड़कंप…

बिलासपुर। न्यायधानी में सुबह-सुबह फायरिंग हो गई। थाने में इसकी शिकायत करते हुए पीड़ित युवक ने बताया है कि घर के बाहर खड़ी उनकी कार में कुछ युवक आये और और फायरिंग कर भाग गए। भागने वाले युवक वैगन आर कार में सवार थे। पीड़ित ने उनके भागने का वीडियो बनाया है और शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार सूर्या विहार निवासी शुभम साहू ने सरकंडा थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि आज सुबह 7:30 बजे के आसपास दो युवक वैगनआर कार में उनके घर के पास आए। और घर के सामने खड़ी उनकी स्विफ्ट कार में तीन बार फायर कर फरार हो गए। फायर से गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया है। घटना को अंजाम देकर वैगन आर कार सवार युवक बसंत वाटिका की तरफ भाग गए।

पीड़ित की शिकायत के अनुसार गाड़ी का नंबर सीजी 10 एसी 9815 है। पीड़ित ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उक्त घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। उसने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है।

Share This: