Trending Nowदेश दुनिया

दिल्ली सरकार ने छह महीने के लिए बढ़ाई मुफ्त राशन योजना

दिल्ली:  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त राशन योजना को छह महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की। श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर आज कहा, ‘‘महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है। कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छह महीने और बढ़ाया जाए। दिल्ली सरकार अपनी फ्री राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है।”

केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने से इनकार करने के बाद केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पीएमजीकेएवाई के तहत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत 80 करोड़ राशन काडर्धारकों को मुफ्त राशन की आपूर्ति करती है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: