Trending Nowशहर एवं राज्य

कालेज को बी ग्रेड जिले में आया दुसरा स्थान एनएसयूआई ने प्राचार्य का जताया आभार

बेमेतरा/  संजय महिलांग नवागढ़ बेमेतरा जिले के नवागढ़ में स्थित शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में हाल ही में राष्ट्रीय मूल्यांकन नेक अभी तक नहीं हुई थी यह पहली बार हुए हैं मगर पहले नवागढ़ कालेज की स्थित काफी दयनीय थी मगर पिछले 1 वर्ष से जब से प्रभारी प्राचार्य के रूप में मंगली बंजारा पदस्थ हुई है तब से ही नेट की काम की चलते पूरी एक्शन में दिखी जिसके बाद से ही नवागढ़ कॉलेज में संपूर्ण रूप से बदलाव देखने को मिला था उसी बदलाव के चलते पूरे बेमेतरा जिले में नवागढ़ महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन में बी ग्रेड के साथ-साथ पूरे जिले में द्वितीय स्थान पर भी पहुंचाने का काम की है बता दें कि जिले में प्रथम स्थान पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय ने प्राप्त की द्वितीय स्थान नवागढ़ के महाविद्यालय ने प्राप्त की राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम के सामने महाविद्यालय नवागढ़ का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा जिसके चलते आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्राचार्य मंगली बंजारा को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी है इस अवसर पर जिला महासचिव एनएसयूआई परमेश्वर पात्रे जिला उपाध्यक्ष शिखा गेडाम सक्रिय कार्यकर्ता विजय चतुर्वेदी,रुपा साहू,नैना क्षत्रिय,मानसी शर्मा,जनविजय साहू,आदि लोग मौजूद रहे अंत में परमेश्वर पात्रे ने बताया की नवागढ़ कॉलेज को बी ग्रेड व जिले में दूसरा स्थान हासिल करने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान प्राचार्य मंगली बंजारा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया है जिसके लिए वह काफी प्रशंसा व बधाई के पात्र हैं जिसके चलते ही नवागढ़ कालेज में काफी परिवर्तन आया है छात्र छात्राओं के लिए बहुत सी सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से फ्री जिम फ्री कंप्यूटर क्लास सभी प्रकार की किताबों पढ़ने के लिए फ्री वाईफाई कालेज कैंटीन स्मार्ट क्लास जैसे कई सुविधाएं छात्र छात्राओं को मिलने लगी है जोकि प्राचार्य के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से संभव हो पाया है ।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: