यूट्यूबर्स रणवीर इलाहबादिया और समय रैना मुसीबतें, माता-पिता पर गलत कमेंट करने पर पुलिस में हुई शिकायत
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/ZXDZ-4.jpg)
नई दिल्ली। यूट्यूब पर एक शो आता है नाम है India’s Got Latent, वैसे तो यह शो काफी दिनों से प्रसारित हो रहा है लेकिन अभी इस शो की चर्चा जोरो पर है। चर्चा किसी अच्छे कारण के लिए नहीं बल्कि, शो के कंटेट और भाषा को लेकर है। दरअसल, यह एक कॉमेडी-टेलेंट शो है। इसमें ऑडियंस में आए लोग अपना टेलेंट दिखाते हैं। इस शो के मुख्य होस्ट कॉमेडियन समय रैना है। हाल के दिनों में इस शो का जो लेटेस्ट एपिसोड आया है, उसमें देश के बड़े-बड़े यूट्यूबर्स को जज के पैनल पर बैठे देखा जा सकता है।
माता-पिता को लेकर किए गए थे भद्दे कमेंट्स
इस शो से जुड़े कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बड़े-बड़े यूट्यूबर्स अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही, माता-पिता को लेकर और प्राइवेट पार्ट्स को लेकर जोक मारे जा रहे हैं। इन चीजों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश फैल गया है।
काफी लोगों ने इस तरह की भाषा का प्रयोग करने पर यूट्यूबर्स को लताड़ा है, तो वहीं कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही थी। अब ये जानकारी मिल रही है कि, यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
सीएम फडणवीस ने मामला का लिया संज्ञान
अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “मुझे इस बारे में पता चला है लेकिन मैंने अभी तक देखा नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए”।
सीएम फडणवीस ने कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं… हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”
मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत हुई दर्ज
शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।