Trending Nowशहर एवं राज्य

YOUTUBE CYBER FRAUD : YouTube वीडियो लाइक करने के नाम पर 56 लाख की ठगी, जानें कैसे बचें

YOUTUBE CYBER FRAUD: Cheating of Rs 56 lakh in the name of liking YouTube video, know how to avoid it

नई दिल्ली। WhatsApp और YouTube जैसे फेमस प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में यूट्यूब वीडियो को लाइक करने के नाम पर लाखों रुपये के फ्रॉड की घटना सामने आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो लाइक करने के बदले में पार्ट-टाइम जॉब देने का वादा किया जा रहा है और हैकर्स अपने मकसद को पूरा करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसानी से पैसे कमाने की उम्मीद लिए एक दुकानदार से हैकर्स ने 56 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली.

दरअसल, शुरुआत में दुकानदार को YouTube पर कुछ काम के लिए 123 रुपये और 492 रुपये के छोटे भुगतान मिले. इसके बाद रिटर्न से खुश होकर दुकानदार को फ्रॉड में फंसाया गया. उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे कमीशन के लालच देकर पैसा जमा करने को कहा गया. इस फ्रॉड को दुकानदार समझ नहीं पाया और पीड़ित ने 56.7 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट कर दिया. लेकिन इसके बाद स्कैमर्स ने उससे कॉन्टेक्ट बंद कर दिया और यह फ्रॉड सामने आया.

जानें ऐसे फ्रॉड से बचने के 7 टिप्स

1. किसी भी ऑनलाइन एक्टिविटी में शामिल होने से पहले कंपनी या व्यक्ति के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए.
2. ऑनलाइन ऑफर्स और डिस्काउंट्स को सही से पता कर लें.
3. वीडियो लाइक करने जैसे आसान काम के बदले पैसे का लालच वालों से सावधान रहें.
4. अनजान व्यक्तियों और ग्रुप से आए मैसेज से सावधान रहें.
5. किसी भी ऑफर पर डाउट हो तो दूसरों की सलाह ले लें. इसमें आपको दोस्त, परिवार या फिर साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल हो सकते हैं.
6. कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स, जैसे बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या OTP ऑनलाइन किसी के साथ शेयर न करें.
7. इसके अलावा, Digital Arrest Scam से भी बचें.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: