Trending Nowशहर एवं राज्य

यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा बहुरूपिया प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 5 जनवरी को

 

चिरमिरी (भरत मिश्रा)। नव वर्ष में नव हर्षोल्लास उत्साह उमंग के साथ बहुरूपिया प्राचीन विरासत कालीन लोक कला को संजोए रखने कला को निखारने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उन्हें सम्मानित करने स्वच्छ स्वथ्य मनोरंजन के साथ अनेकता में एकता के भाव से सभ्य समाज की परिकल्पना हेतु संकल्पित यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा आगामी 5 जनवरी को बहुरूपिया प्रतियोगिता का भव्य आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए यूथ क्लब चिरमिरी के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि विगत 5 वर्षों से बहरूपिया प्रतियोगिता का भव्य आयोजन चिरमिरी में सभी सम्मानीय गणमान्यजनों व्यापारीजनों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है जो अब बहरूपिया महोत्सव के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में जाना जाता है।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकार काफी संख्या में भाग लेकर चिरमिरी के साथ सम्पूर्ण कोरिया जिला साथ ही आसपास के क्षेत्रों के हजारों हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष दर्शकों सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रतिभागी भरपूर मनोरंजन करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम आगामी 5 जनवरी 2020 दिन रविवार समय दोपहर 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रतिभागी बहुरूपिया के वेश में हल्दीबाड़ी के मुख्य मार्ग पर दोपहर 11 बजे से संध्या 4 बजे तक अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, तदोपरांत यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा सम्मानीय सभी जजो मोबाइल जजो एवं मोबाइल से जनता द्वारा वोटिंग आधार पर हल्दीबाड़ी हाई स्कूल ग्राउंड में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले एकल एवं समूह के प्रथम द्वितीय तृतीय एवं टॉप टेन के प्रतिभागियों को ढेरों उपहारों के साथ ही प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को अतिथियो के हांथो पुरुस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियो द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनोखे ड्रेस मुद्राओं में अपनी कला का प्रदर्शन कर स्वस्थ्य मनोरंजन कर सामाजिक राष्ट्रीय हित मे अनेकता में एकता स्वास्थ्य शिक्षा सौर्य पराक्रम वीरता सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश के साथ समाज मे फैली कुरूतियो पर भी व्यंग्यात्मक तरीके से प्रदर्शन किए जाएंगे ऐसी संभावना व्यक्त की गई है। यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा बहुरुपिया महोत्सव में सभी सम्मानीयजनो अपने परिवारजन,ईस्ट मित्रों के साथ उपस्थित होकर सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन के साथ मार्गदर्शन करें यह कामना की गई है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: