Trending Nowशहर एवं राज्य

युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिली लाश

अम्बिकापुर। मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम पीपर खार ढाब निवासी अजय रजवाड़े नामक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि हेल्थ वैलनेस सेंटर लहपटरा के समीप सड़क किनारे युवक का शव पड़ा हुआ है।

देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची है। युवक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई है। लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Share This: