Trending Nowदेश दुनिया

पहले से ज्‍यादा ताकतवर बनकर उभरे शी जिनपिंग, तीसरी बार संभालेंगे चीनी राष्‍ट्रपत‍ि का पदभार

ख़बर चालीसा/  शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्‍ट्रपति बने हैं। शुक्रवार को उन्‍होंने असाधारण तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल का आगाज किया है। वह देश के पहले ऐसे नेता हैं जो लगातार तीन बार राष्‍ट्रपति का पद संभाल रहे हैं। साल 2013 व‍ह पहली बार देश के राष्‍ट्रपति बने थे। इसके बाद साल 2018 में उन्‍हें दूसरी बार राष्‍ट्रपति ( president ) गया था।चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की 20वीं नेशनल कांग्रेस के दौरान शी जिनपिंग ने अपनी पार्टी पर नियंत्रण और मजबूत कर लिया था। इसी दौरान उन्‍होंने पार्टी के सर्वोच्‍च पदों पर अपने करीबियों और वफादारों को नियुक्‍त किया था। अक्‍टूबर में जो सम्‍मेलन हुआ था, उसके बाद चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी सरकार के पदों पर अहम नियुक्तियां करती है जिनमें राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की नियुक्ति सबसे अहम होती है।

2018 में जिनपिंग ने संविधान में बदलाव किया

पिछले कई दशकों बाद चीन ऐसा नेता मिला है जो माओ के बाद इतना ताकतवर हुआ है। जिनपिंग से पहले जियांग जेमिन और हू जिंताओ को 10 साल के बाद अपना ऑफिस छोड़ना पड़ा था। साल 2018 में जिनपिंग ने संविधान में बदलाव किया था। इस बदलाव के बाद उनके आजीवन शासन का रास्‍ता भी साफ हो गया था। अब वह चीन के सबसे ज्‍यादा समय तक राज करने वाले राष्‍ट्रपति बन गए हैं।

Share This: