chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CGPSC e-KYC RULE : अब परीक्षा में वही बैठेगा, जिसकी होगी असली पहचान!

CGPSC e-KYC RULE : Now only those who have real identity will sit in the exam!

रायपुर, 6 जुलाई 2025। CGPSC e-KYC RULE छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) और व्यापम (Chhattisgarh Professional Examination Board) की परीक्षाओं में शामिल होने से पहले सभी आवेदकों को आधार आधारित E-KYC (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) कराना अनिवार्य होगा। राज्य शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

फर्जीवाड़ा रोकने की दिशा में अहम कदम

CGPSC e-KYC RULE सरकार ने यह फैसला बीते कुछ वर्षों में भर्ती परीक्षाओं में सामने आए फर्जी आवेदक, डुप्लीकेट पहचान, और बोगस एंट्री जैसे मामलों को रोकने के उद्देश्य से लिया है। अब फॉर्म भरने के समय ही अभ्यर्थियों को अपना आधार कार्ड नंबर देकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिससे उनका बायोमेट्रिक डेटा सीधे संस्थाओं के पास पहुंच जाएगा।

परीक्षा केंद्रों पर आधार से होगी पहचान की पुष्टि

E-KYC के बाद परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की आधार डिटेल्स से मिलान किया जाएगा। मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि परीक्षा में वही व्यक्ति शामिल हो रहा है जिसने आवेदन किया है।

युवाओं के भविष्य से नहीं होगा खिलवाड़

सरकार का मानना है कि CGPSC और व्यापम जैसी परीक्षाएं लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ी होती हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। E-KYC के जरिए पारदर्शिता के साथ-साथ डुप्लीकेट, फर्जी या भ्रामक पहचान से जुड़े मामलों पर रोक लगेगी।

CGPSC e-KYC RULE छत्तीसगढ़ सरकार की यह नई व्यवस्था प्रदेश के युवाओं को निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा प्रणाली देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि इसके लागू होने के बाद परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के मामलों में कितनी गिरावट आती है।

 

 

 

Share This: