Trending Nowशहर एवं राज्य

VISHNUDEV SAI CABINET EXPANSION : चैत नवरात्र में हो सकता है विष्णुदेव कैबिनेट का विस्तार, इनके नाम आगे ..

VISHNUDEV SAI CABINET EXPANSION : Vishnudev cabinet may be expanded during Chait Navratri, these names are ahead ..

रायपुर, 25 मार्च 2025। VISHNUDEV SAI CABINET EXPANSION छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के अंदरखाने से मिल रही खबरों के अनुसार, चैत नवरात्रि के दौरान नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संभावित मंत्रियों के नाम तय हो चुके हैं, और 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे और 3 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।

दिल्ली दौरे में हुई थी चर्चा

VISHNUDEV SAI CABINET EXPANSION सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हाल ही में दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट विस्तार पर भी मंथन हुआ।

दो पदों पर होनी है नियुक्ति

VISHNUDEV SAI CABINET EXPANSION  साय कैबिनेट में अभी दो मंत्री पद रिक्त हैं। एक पद प्रारंभ से ही खाली था, जबकि दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुआ। पिछले साल दिसंबर में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें थीं, लेकिन परिस्थितियों के कारण यह टल गया।

कौन बन सकता है मंत्री?

VISHNUDEV SAI CABINET EXPANSION  अमर अग्रवाल और गजेंद्र यादव के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं। अमर अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। वहीं, गजेंद्र यादव ने दुर्ग सीट से कांग्रेस के अरुण वोरा को हराया था और उनका परिवार आरएसएस से जुड़ा रहा है। उनके मंत्री बनने से भाजपा बिहार चुनाव में यादव वोटबैंक को साधने की रणनीति अपना सकती है।

अन्य दावेदार भी रेस में

अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और सुनील सोनी भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। अजय चंद्राकर पहले भी मंत्री रह चुके हैं और संगठन में उनकी गहरी पकड़ है।

बीजेपी नेतृत्व कर सकता है चौंकाने वाला फैसला

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व चर्चाओं से इतर कुछ नए नामों को आगे कर सकता है। पार्टी के पिछले रुझानों को देखते हुए यह संभव है कि किसी अप्रत्याशित चेहरे को कैबिनेट में जगह दी जाए।

पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर का पत्र

VISHNUDEV SAI CABINET EXPANSION  कैबिनेट विस्तार और निगम-मंडलों में नई नियुक्तियों से पहले पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुराने नेताओं को पद न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जो नेता पहले लालबत्ती का सुख भोग चुके हैं, उन्हें दोबारा मौका न दिया जाए और नए निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिले।

क्या होगा अगला कदम?

अब सबकी निगाहें भाजपा के अगले कदम पर टिकी हैं। 30 मार्च को पीएम मोदी का दौरा और 3 अप्रैल को अमित शाह की यात्रा पूरी होने के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

 

 

Share This: