SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO : 17 नक्सलियों का खात्मा, सुरक्षाबलों की बड़ी जीत का LIVE VIDEO वायरल!

SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO : 17 Naxalites killed, LIVE VIDEO of big victory of security forces goes viral!
सुकमा, 30 मार्च। SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुई सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जवानों को जंगल में मोर्चा संभालते और गोलियों की आवाजें गूंजती हुई सुनी जा सकती हैं। वीडियो में जवानों को नक्सलियों को घेरने की रणनीति बनाते और उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए देखा जा सकता है।
SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO गौरतलब है कि कल सुकमा के गोगुंडा पहाड़ी में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 17 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि साल 2025 के शुरुआती 85 दिनों में अब तक 133 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि करीब 2700 से 2800 नक्सली या तो आत्मसमर्पण कर चुके हैं या उनका सफाया किया गया है।
सरकार की नीति – आत्मसमर्पण को प्राथमिकता
SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नक्सलियों का पुनर्वास है और वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक नक्सली मुख्यधारा में लौटें। उन्होंने कहा, “विष्णुदेव सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती। भटके हुए लोग लौटकर आएं, सरकार उन्हें सुरक्षित जीवन देने के लिए तैयार है।”
SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO राज्य सरकार नक्सल समस्या के समाधान के लिए पुनर्वास नीति पर विशेष जोर दे रही है, जिससे आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। वहीं, सुरक्षा बल भी लगातार दबाव बनाए हुए हैं, जिससे नक्सली गुट कमजोर हो रहे हैं।
सुरक्षाबलों की रणनीति से कमजोर पड़ रहे नक्सली
SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार और सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति के कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। वहीं, जो आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ सख्त अभियान जारी है।
SUKMA NAXAL ENCOUNTER VIDEO सुकमा मुठभेड़ का यह वीडियो इस बात का संकेत है कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी बड़े ऑपरेशन हो सकते हैं।