SHAHRUKH KHAN COURT CASE : शाहरुख खान के खिलाफ रायपुर सिविल कोर्ट में सुनवाई आज …

SHAHRUKH KHAN COURT CASE : Hearing against Shahrukh Khan in Raipur Civil Court today…
रायपुर, 29 मार्च 2025। SHAHRUKH KHAN COURT CASE फिल्म स्टार शाहरुख खान के खिलाफ दायर परिवाद पर रायपुर सिविल कोर्ट में आज सुनवाई होगी। कोर्ट ने याचिका को सुनवाई योग्य मानते हुए शाहरुख खान और कई मल्टीनेशनल कंपनियों को नोटिस जारी किया है।
क्या है मामला?
SHAHRUKH KHAN COURT CASE रायपुर निवासी एडवोकेट फैजान खान ने यह याचिका दायर की है। उनके वकील विराट वर्मा का कहना है कि शाहरुख खान जैसी बड़ी हस्तियां पान मसाला, सट्टा और फेयरनेस क्रीम जैसे उत्पादों का विज्ञापन कर युवाओं, महिलाओं और बच्चों को गुमराह कर रही हैं। वकील का आरोप है कि इन भ्रामक विज्ञापनों से देशभर में कैंसर जैसी बीमारियों और गरीबी को बढ़ावा मिल रहा है।
कोर्ट में आज होगी सुनवाई
कोर्ट ने शाहरुख खान और संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शाहरुख खान की ओर से कौन कोर्ट में उपस्थित होगा।
कंपनियों के वकील रायपुर कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।
वादकर्ता का पक्ष
SHAHRUKH KHAN COURT CASE वादी पक्ष का कहना है कि टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म और अन्य माध्यमों पर भ्रामक विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वादी के अनुसार, बड़ी कंपनियां सेलिब्रिटीज़ का सहारा लेकर अपने उत्पादों को बढ़ावा देती हैं, जिससे खासकर युवाओं पर विपरीत असर पड़ता है।
अब देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाती है और क्या सेलेब्रिटीज के विज्ञापनों पर कोई प्रभाव पड़ता है।