PM MODI NAGPUR VIDIT RSS BHAGWAT : नागपुर में मोदी-भागवत की मुलाकात, बातों-बातों में मुस्कान, मंच पर दिखी खास कैमिस्ट्री!

PM MODI NAGPUR VIDIT RSS BHAGWAT : Modi-Bhagwat meet in Nagpur, smiles during talks, special chemistry seen on stage!
नागपुर। PM MODI NAGPUR VIDIT RSS BHAGWAT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बीच नागपुर दौरे के दौरान दिलचस्प चर्चा देखने को मिली। पीएम मोदी हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर आरएसएस के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला कार्यक्रम में पीएम मोदी और मोहन भागवत मंच पर एक-दूसरे से लगातार बातचीत करते नजर आए। एक पल ऐसा आया जब पीएम मोदी ने कुछ कहा और मोहन भागवत ने सहमति में सिर हिलाया, जिसके बाद दोनों हंसने लगे।
स्मृति मंदिर में किए दर्शन
PM MODI NAGPUR VIDIT RSS BHAGWAT नागपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री स्मृति मंदिर पहुंचे और संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ‘X’ पर लिखा, “यह यात्रा वर्ष प्रतिपदा के दिन हुई, जो डॉक्टर हेडगेवार की जयंती भी है। उनके विचारों से प्रेरणा लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
दीक्षाभूमि जाकर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
PM MODI NAGPUR VIDIT RSS BHAGWAT इसके बाद पीएम मोदी दीक्षाभूमि पहुंचे और भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा, “नागपुर की दीक्षाभूमि सामाजिक न्याय और दलित सशक्तिकरण का प्रतीक है। डॉ. अंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया, जो समानता और गरिमा सुनिश्चित करता है। उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
PM MODI NAGPUR VIDIT RSS BHAGWAT इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज और आचार्य गोविंद देव गिरिजी महाराज सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।