MAHITARI VANDAN YOJANA : 3971 महिलाओं को अब तक नहीं मिला लाभ, हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट

MAHITARI VANDAN YOJANA : 3971 women have not received the benefit yet, after uproar Congress walked out of the House
रायपुर। MAHITARI VANDAN YOJANA विधानसभा में महतारी वंदन योजना को लेकर जोरदार बहस और नोकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के सवाल पर चर्चा के दौरान हंगामा हुआ, जिसके बाद विपक्षी दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
MAHITARI VANDAN YOJANA 3971 महिलाओं को अब तक नहीं मिला योजना का लाभ
विक्रम मंडावी ने योजना का लाभ कई महिलाओं को न मिलने का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि 69 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है, लेकिन 3971 हितग्राहियों को भुगतान नहीं हुआ।
मंत्री ने बताया कि पैसा न मिलने के पीछे कई वजहें हैं, जिनमें आधार लिंक की समस्या, खातों में त्रुटि और कुछ लाभार्थियों के दिवंगत होने जैसी बातें शामिल हैं।
MAHITARI VANDAN YOJANA विपक्ष ने सरकार को घेरा
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सवाल उठाया कि योजना को शुरू हुए एक साल हो गया, फिर भी इन खामियों को अब तक दूर क्यों नहीं किया गया? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि बहुत जल्द सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और फिर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।