IML 2025 FINAL 2025 : इंडिया मास्टर्स बना चैंपियन, सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराया

IML 2025 FINAL 2025 : India Masters became champion, Sachin Tendulkar’s team defeated West Indies Masters
रायपुर, 16 मार्च 2025। IML 2025 FINAL 2025 इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के पहले संस्करण का खिताब इंडिया मास्टर्स ने जीत लिया। रविवार को रायपुर के एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैच का पूरा रोमांच
IML 2025 FINAL 2025 पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 148/7 का स्कोर खड़ा किया। कैरेबियाई टीम के लिए लेंडल सिमंस (57 रन) और ड्वेन स्मिथ (45 रन) ने अहम पारियां खेलीं। इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने 3 विकेट, शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स की शुरुआत शानदार रही।
सचिन तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) ने 67 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। रायुडू ने 50 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 16) ने 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई।
IML 2025 FINAL 2025 कैसे जीता इंडिया मास्टर्स?
– गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन – वेस्टइंडीज को 148 रन पर रोका
– सचिन-रायुडू की शानदार साझेदारी – मैच की दिशा बदली
– बिन्नी के छक्कों ने दिलाई जीत
इंडिया मास्टर्स की इस शानदार जीत ने क्रिकेट के पुराने सुनहरे दौर को फिर से जीवंत कर दिया।