Trending Nowशहर एवं राज्य

IAS SHARDA MURALIDHARAN STATEMENT : रंगभेद पर छलका महिला आईएएस का दर्द!

IAS SHARDA MURALIDHARAN STATEMENT : Female IAS officer expresses her pain over racism!

तिरुवनंतपुरम। IAS SHARDA MURALIDHARAN STATEMENT केरल की मुख्य सचिव आईएएस शारदा मुरलीधरन एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी प्रशासनिक उपलब्धियां नहीं, बल्कि रंगभेद पर उनकी बेबाक राय है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट में अपने काले रंग को लेकर मिलने वाली टिप्पणियों पर अपनी पीड़ा जाहिर की।

‘मुझे बचपन से काले रंग पर ताने सुनने पड़े’ –

IAS SHARDA MURALIDHARAN STATEMENT शारदा मुरलीधरन ने लिखा कि उन्हें हाल ही में किसी ने कहा कि उनका कार्यकाल उतना ही काला है, जितना उनके पति का सफेद था। इस टिप्पणी से आहत होकर उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि बचपन से ही उन्हें गोरेपन को सुंदरता का पैमाना मानने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने यहां तक कहा कि बचपन में उन्होंने अपनी मां से कहा था, ‘अगले जन्म में मुझे गोरी पैदा करना।’

पति से चार्ज लेने पर बनीं थीं इतिहास का हिस्सा –

IAS SHARDA MURALIDHARAN STATEMENT 1990 बैच की आईएएस अधिकारी शारदा मुरलीधरन पहली ऐसी महिला बनीं, जिन्होंने अपने ही पति, आईएएस वी वेणु से केरल की मुख्य सचिव का चार्ज लिया। यह भारत के प्रशासनिक इतिहास की अनूठी घटना थी।

‘काला रंग तो ब्रह्मांड का रंग है’ –

IAS SHARDA MURALIDHARAN STATEMENT शारदा मुरलीधरन ने आगे लिखा, ‘आखिर काले रंग को ही क्यों बदसूरत माना जाता है? ब्रह्मांड भी तो काला ही है।’ उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं और रंगभेद की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं।

इन अहम पदों पर रह चुकी हैं शारदा मुरलीधरन –

– राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

– पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव

– निफ्ट (NIFT) की महानिदेशक

– केरल में लोकल सेल्फ डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव

शारदा मुरलीधरन के इस साहसिक बयान से रंगभेद और समाज की मानसिकता पर एक नई बहस छिड़ गई है।

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: