Trending Nowशहर एवं राज्य

FLNAT EXAM 2025 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत FLNAT परीक्षा 23 मार्च को, 5 लाख से अधिक शिक्षार्थी होंगे शामिल

FLNAT EXAM 2025 : Under National Education Policy 2020, FLNAT exam will be held on March 23, more than 5 lakh learners will appear

रायपुर, 19 मार्च 2025। FLNAT EXAM 2025  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का आयोजन 23 मार्च 2025, रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसमें प्रदेशभर से 5 लाख से अधिक शिक्षार्थी शामिल होंगे।

FLNAT EXAM 2025  इस महापरीक्षा का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है और संचालन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के माध्यम से होगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को NIOS के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

FLNAT EXAM 2025  प्रदेश में 18,057 परीक्षा केंद्र तैयार

FLNAT परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में 18,057 UDISE पंजीकृत स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है। परीक्षा का उद्देश्य नवसाक्षर शिक्षार्थियों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का आकलन करना है, जिससे उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

FLNAT EXAM 2025  सख्त निगरानी और पारदर्शिता पर जोर

परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए विशेष मॉनिटरिंग दल गठित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारियों को कम से कम दो से तीन परीक्षा केंद्रों का स्वयं अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।

स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में विस्तृत प्रचार-प्रसार करने और शिक्षा से वंचित लोगों को इस अभियान से जोड़ने पर जोर दिया है।

FLNAT EXAM 2025  शिक्षा सचिव का बयान

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कहा कि FLNAT परीक्षा शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, “यह परीक्षा लाखों नवसाक्षर लोगों को उनके ज्ञान का मूल्यांकन करने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी। यह पहल शिक्षा से वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने और साक्षरता दर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

 

 

 

 

 

 

 

Share This: