Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CHAMBER ELECTION 2025 : चेंबर चुनाव में अग्रवाल समाज की उपेक्षा पर नाराजगी, समिति गठित

CG CHAMBER ELECTION 2025 : Anger over neglect of Agrawal community in chamber elections, committee formed

रायपुर। CG CHAMBER ELECTION 2025 अग्रवाल समाज के होली मिलन समारोह में चेंबर चुनाव में समाज की उपेक्षा का मुद्दा जोर-शोर से उठा। समाज के सदस्यों ने चेंबर चुनाव में अग्रवाल समाज के बिखराव को नुकसानदायक बताते हुए एकजुट होकर प्रत्याशी उतारने की मांग की।

CG CHAMBER ELECTION 2025 चार सदस्यीय समिति गठित –

अग्रवाल समाज के सदस्यों की मांग पर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने तुरंत चार सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसमें मनमोहन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल और संजय चौधरी को शामिल किया गया। यह समिति आठ सदस्यीय बनाई जाएगी और दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद आगे की रणनीति तय होगी।

CG CHAMBER ELECTION 2025 अमर परवानी के समर्थन में इस्तीफे जारी, तीसरा मोर्चा चर्चा में –

चेंबर के कुछ पदाधिकारी लगातार अमर परवानी के समर्थन में अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं, तीसरा मोर्चा खड़ा करने को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में जोरदार चर्चा चल रही है।

CG CHAMBER ELECTION 2025 जय व्यापार पैनल ने घोषित किए प्रत्याशी –

व्यापार पैनल ने आज समझौते के अनुसार अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इसके तहत

अध्यक्ष : सतीश थोरानी

महासचिव : अजय भसीन

कोषाध्यक्ष : नीकेश बरडिया

पैनल की पूरी टीम अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: