Trending Nowशहर एवं राज्य

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 अगस्त को

रायपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में संविदा भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अगस्त को होगी। सुबह 11 से 11.30 बजे तक शहर के सात परीक्षा केंद्रों में यह आयोजन होगा। इसकी विषयवार व पदवार सूची वेबसाइट में देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि विभिन्ना शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक पदों के लिए 27 जुलाई तक आवेदन बुलाए गए थे। इस संबंध में दावा-आपत्ति 12 अगस्त को शाम चार बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि स्वामी आत्मानंद योजना वाले सरकारी इंग्लिश स्कूलों में 232 पदों पर व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक समेत कई पदों पर संविदा भर्ती की जानी है। इसके लिए अभी तक 10,396 आवेदन आए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से 4189 अपात्र हो गए हैं। लिखित परीक्षा के लिए 1:20 का फार्मूला रखा गया है। आवेदन की जांच के बाद जो उम्मीदवार पास हुए है, उनमें अधिकांश हिंदी, संस्कृत और इंग्लिश के हैं। बताया जा रहा है कि इस भर्ती में सबसे अधिक शिक्षक व सहायक शिक्षक पद के लिए अपात्र हुए है। कई आवेदक ऐसे थे जो बीएड तो थे, लेकिन टीईटी पास नहीं थे

Share This: