Trending Nowशहर एवं राज्य

महिला चेम्बर द्वारा डाॅ. भीमराव आम्बेडकर हास्पीटल रायपुर में रोगियों के लिये 11 बेड दान कर सहयोग प्रदान किया गया

 

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर ने जानकारी दी कि महिला चेम्बर द्वारा डाॅ. भीमराव आम्बेडकर हास्पीटल, रायपुर में रोगियों की सहायता के लिये
11 बेड दान की गई।

अस्पताल में समस्या को महिला चेम्बर के साथ साझा करने के लिए डॉ. मीरा बघेल जी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, रायपुर (सीएमएचओ) एवं डॉ. नेताम जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा ने श्री नरेंद्र हरचंदानी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही महिला चेम्बर की टीम के सभी सदस्यों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी एवं गर्व है कि सभी सदस्य हमेशा मेरे साथ खड़े़े हैं और उनका समर्थन सदैव प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर महिला चेम्बर संरक्षक श्रीमती आभा मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, उपाध्यक्ष- नीलम दिवाकीर्ति, हेमल शाह, साक्षी बजाज, मंत्री-सोमा घोष, मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन, रितु सलोट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: