रायपुर। अशोकारत्न महिला मंडल की महिलाओं ने सप्तमी के अवसर पर महासमुन्द से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण की ओर विकासखण्ड बागबाहरा के घुंचापाली गांव में स्थित चंडी देवी की प्राकृतिक प्रतिमा का दर्शन किया और लोगों की सुख – समृद्धि की कामना की।
ज्योति अग्रवाल ने बताया कि अशोकारत्न के श्री शिव हनुमान मंदिर में रोजाना ही अमृतवाणी का पाठ किया जा रहा है और आज सप्तमी के अवसर पर अशोकारत्न महिला मंडल की महिलाओं ने बागबाहरा के घुंचापाली गांव में स्थित चंडी देवी मंदिर पहुंची और माता का दर्शन किया। ज्योति अग्रवाल ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष चैत्र एवं क्वांर मास के नवरात्र में मेला लगता है और बड़ी संख्या में भक्त ज्योत प्रज्वलित करने तथा दर्शन करने आते हैं। माता चंडी देवी की दर्शन करने पहुंची महिलाओं में ज्योति अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, उषा माहेश्वरी, शशि अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, उषा सराफ, निकिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, शशि दुबे, सरोज डालमिया सहित अन्य महिलाएं शामिल थी।