CG Government Yojana : “दाई-दीदी क्लीनिक योजना” से महिलाओं का आसानी से फ्री में हो रहा है इलाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन (Bhupesh Sarka) के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित (Chief Minister Dai-Didi Clinic Yojana) की जा रही है. इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (mobile medical unit) के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है (Chhattisgarh Govt yojana) तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न बीमारियों की मुफ्त में जांच एवं इलाज करती है।
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के लिए दाई-दीदी क्लीनिक की शुरुआत, मुफ्त में होगा इलाज
दाई-दीदी स्पेशल क्लीनिक में डॉक्टर सहित सभी चिकित्सकीय स्टाफ महिलाएं होंगी और केवल महिलाओं का ही निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
हम मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी का धन्यवाद देतें हैं। pic.twitter.com/pqBLD8qpKh
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) November 20, 2020
मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों (Chief Minister Dai-Didi Clinic Yojana) के माध्यम से अब तक करीब 2280 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। और झुग्गी बहुल बस्तियों में रहने वाली एक लाख 70 हजार 335 महिलाओं एवं बालिकाओं का कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है। (Chief Minister Dai-Didi Clinic Yojana) साथ ही मेडिकल यूनिट के द्वारा 29 हजार 797 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा (Chhattisgarh Govt yojana) एक लाख 61 हजार 254 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई। (Chief Minister Dai-Didi Clinic Yojana)
माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वपूर्ण योजना “दाई-दीदी स्पेशल क्लिनिक” #drkiranmayeenayak #kiranmayeenayak #cgscw #mahilaayog#NYAYday pic.twitter.com/wdixDMIF1S
— Dr Kiran Mayee Nayak (@DrKiranmayee1) February 3, 2022
Dai-Didi Clinic Yojana छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की पहल पर दाई दीदी मोबाइल क्लीनिकों (Dai-Didi Clinic Yojana) की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से अब तक राज्य में करीब एक हजार 592 कैम्प लगाए जा चुके हैं। (Dai-Didi Clinic Yojana) दाई दीदी मोबाइल क्लीनिकों की मदद से रायपुर, (Chhattisgarh Govt yojana) बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की गरीब स्लम बस्तियों में रहने वाली एक लाख 18 हजार 523 से अधिक महिलाओं एवं बच्चियों का उनके घर के पास ही दाई-क्लीनिक कैंप (Dai-Didi Clinic Yojana) के माध्यम से इलाज किया गया है।(Chhattisgarh Govt yojana)
आज मान.मुख्यमंत्री जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया।इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। pic.twitter.com/8wZjRnM7WZ
— Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) November 19, 2020
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना (Chhattisgarh Govt yojana) संचालित की जा रही है। (Chhattisgarh Govt yojana) योजना के तहत दाई-दीदी क्लिनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क इलाज करती है। (Chhattisgarh Govt yojana)
इन मोबाइल मेडिकल यूनिट (Chhattisgarh Govt yojana) द्वारा 20 हजार 826 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा (Chhattisgarh Govt yojana) एक लाख 12 हजार 380 महिलाओं को निःशुल्क दवाइयां दी गई हैं।
इससे गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो कई कारणों से अपना इलाज नहीं पा रही थीं, (Chhattisgarh Govt yojana) उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टॉफ (Chhattisgarh Govt yojana) के माध्यम से मिल पा रही है। (Chhattisgarh Govt yojana)