Trending Nowखेल खबर

क्या हार्दिक की जगह वेंकटेश अय्यर और कोहली की जगह ईशान संभालेंगे टीम इंडिया का कमान, जल्द हो सकता है ऐलान..

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। बतौर टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच राहुल द्रविड़ की यह पहली सीरीज होगी।टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 से ही बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। स्टार खिलाड़ियों के आराम के बाद यह एक बड़ा सवाल है कि जयपुर में कप्तान रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे। फिनिशर और विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगा। पिछले कुछ समय से ऋषभ ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। अभी तक 37 टी-20 मैचों में पंत 123.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 590 रन बना चुके हैं।

Share This: