Trending Nowदेश दुनिया

WHO ON CORONA : कोरोना से अब भी डरने की जरूरत, विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी …

WHO ON CORONA: Still need to be afraid of Corona, World Health Organization warns…

नई दिल्ली। कोरोना के केस देश में काफी कम हो गए हैं। ये केस मार्च 2020 के बाद सबसे कम स्तर पर हैं। लेकिन डब्ल्यूएचओ ने एक चेतावनी दी है कि भविष्य में कोविड 19 वायरस और भी खतरनाक रूप लेगा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस की और भी खतरनाक लहरों का सामना दुनिया को करना पड़ सकता है। इसके लिए दुनियाभर की सरकारों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इस बारे में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेब्येयियस ने जेनेवा में मीडिया से कहा कि ‘हम महामारी को खत्म करने के लिए बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहे।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार 5 से 11 सितंबर के सप्ताह के दौरान दुनियाभर में नए साप्ताहिक मामलों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में 28 प्रतिशत घटकर 3.1 मिलियन से अधिक रही है। नई साप्ताहिक मौतों की संख्या 22 प्रतिशत घटकर मात्र 11000 रह गई। ट्रेडोस ने महामारी की प्रतिक्रिया की तुलना मैराथन दौड़ से की। उन्होंने कहा कि ‘कड़ी मेहनत करने और यह निश्चित करने का समय है कि हम कोरोना वायरस जैसी महामारी पर जीत हासिल करेंं और अपनी सारी मेहनत का प्रतिफल प्राप्त करें।‘

‘डब्ल्यूएचओ की सोच से कई अधिक बढ़ रहे हैं मामले‘ –

डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने इस मौके पर कहा कि दुनियाभर में वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। जबकि वास्तव में डब्ल्यूएचओ द्वारा जो मामले बताए जा रहे हैं, उनकी संख्या कम है। उन्होंने कहा कि  ‘हमें लगता है कि वास्तव में हमारे द्वारा बताए जा रहे मामलों की तुलना में कहीं अधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।‘

वहीं डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा कि भले ही महामारी कम हो रही हो, लेकिन लोगों को अभी भी हाई लेवल पर सावधानी बरतना ही होगी। रयान ने कहा कि ‘दुनिया एक अत्यधिक परिवर्तनशील विकसित होने वाले वायरस से लड़ रही है। जिसने हमें ढाई साल में बार-बार दिखाया है कि यह कैसे अनुकूलित हो सकता है और कैसे बदल सकता है।

Share This: