Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

WHO ने किया दावा, कहा- कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं, हमे प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की है। जरूरत…

khabar chalisa. com

ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ाई के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रीजनल डायरेक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत के कई शहरों में कोरोना मामले न बढ़ने के बावजूद संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। उनका कहना है कि संक्रमण को रोकने के लिए हमें कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की जरूरत है।
दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये कहा गया था कि देश के कुछ इलाकों में कोरोना मामलों में गिरावट या स्थिरता दर्ज की जा रही है, हालांकि इस स्थिति का आंकलन करना अभी बाकी है।

कोरोना को हल्के में न लें
WHO की दक्षिण पूर्वी एशिया रीजन की अधिकारी पूनम खेत्रपाल सिंह कहती हैं कि फिलहाल कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है और अब तक कोई भी देश इस महामारी से बाहर नहीं निकल पाया है।
उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI से हुई बातचीत में कहा, ‘भले ही भारत के कुछ शहरों या राज्यों में मामलों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन जोखिम अभी भी बना है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हमारा ध्यान संक्रमण को कम करने पर होना चाहिए। स्थिति के हिसाब से इलाज और और वैक्सीन कवरेज को बढ़ाना ही महामारी से बचने का रास्ता है।’

फिलहाल महामारी कहीं नहीं जा रही
महामारी खत्म होने की कगार पर है या नहीं, इस सवाल के जवाब में पूनम ने कहा कि हम अभी भी महामारी से जूझ रहे हैं। संक्रमण की गति धीमी हो जाने पर भी यह जरूरी नहीं कि वायरस हमें भविष्य में परेशान नहीं करेगा। इसलिए हमें इसे रोकने के उपायों पर ध्यान देना जरूरी है।

सांस नली को संक्रमित करता है कोरोना का नया वैरिएंट
WHO अधिकारी ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में सांस नली को ज्यादा संक्रमित करता है। डेल्टा की बात करें तो ये हमारे फेफड़ों को प्रभावित करता है। पूनम कहती हैं कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तरह मरीजों को गंभीर रूप से बीमार नहीं करता, लेकिन जिन देशों में ये तेजी से फैला है, वहां अस्पतालों पर दोबारा दबाव बनने लगा है।

कोरोना से बचने का एक मात्र रास्ता है वैक्सीनेशन
पूनम के अनुसार, कोरोना से बचना है तो हर देश को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करना जरूरी है। उनका कहना है कि कई शोधों में ये पाया गया है कि वैक्सीन की प्राइमरी डोज ओमिक्रॉन के खिलाफ ज्यादा कारगर नहीं है। इसलिए भारत को भी बूस्टर डोज पर फोकस करना चाहिए।

बीते 24 घंटे में देश में आए 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस
देश में शुक्रवार को 2 लाख 35 हजार 532 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 3.35 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 871 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 2,51,209 लोग संक्रमित मिले थे और 627 लोगों की मौत हुई थी। पिछले दिन के मुकाबले 15,677 कम संक्रमित मिले हैं यानी नए केस में 6% की कमी देखी गई है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: