Trending Nowदेश दुनिया

कब खत्म होगा किसान आंदोलन? सिंघु बॉर्डर पर बैठक आज, आगे की रणनीति बनाने में जुटे किसान नेता

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) की घोषणा के बाद अब सभी की निगाहें किसान संगठनों पर हैं. आज सिंघु बॉर्डर पर आगे की रणनीति को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की सुबह 11.30 बजे बैठक होने वाली है. अब ये देखना होगा कि बैठक में किसान संगठन क्या निर्णय लेता है. क्या किसान आंदोलन खत्म होगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि पीएम की घोषणा के बाद किसान नेताओं में जश्न का माहौल है. शुक्रवार सुबह तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर जश्न का माहौल देखने को मिला.

सीमा पर मौजूद किसान एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आएं. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसान आंदोलन तत्‍काल वापस नहीं होगा. उनका कहना है कि हम उस दिन का इंतजार करेंगे, जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के घोषणा को लेकर भाजपा किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर रैली निकाल रही है, जिसका शुभारंभ शुक्रवार को मथुरा के रामलीला मैदान से सांसद हेमा मालिनी ने ट्रैक्टर चलाकर किया.

Share This: