Trending Nowशहर एवं राज्य

जब भाजपा के विरोध प्रदर्शन में पहुंचे मोहर मरकाम,

रायपुर  बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश का भाजपा रायपुर में बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। शंकर नगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने चक्का जाम का नेतृत्व किया। शंकर नगर चौक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी चक्का जाम में शामिल हुए।

इस दौरान कटोरा तालाब के कपूर चौक में प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी पहुंच गए। दरअसल हुआ यूं कि मोहन मरकाम अपनी गाड़ी में कहीं जा रहे थे, लेकिन संयोगवश वे उसी रास्ते से गुजरे जहां भाजपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। पीसीसी चीफ मरकाम की गाड़ी को देखते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मरकाम की गाड़ी को दूसरे रास्ते से भिजवाया।

Share This: