chhattisagrhTrending Now

भाई ने साथ में नहीं खेलने दिया कैरम तो 9 साल की बहन ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

भाई ने साथ में नहीं खेलने दिया कैरम तो 9 साल की बहन ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्याभिलाई के खम्हरिया वार्ड 1 में एक 9 साल की बच्ची ने महज इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसके भाई ने उसे कैरम नहीं खेलने दिया। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्मृति नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खम्हरिया गांव की है। यहां के रहने वाले सेवक राम निषाद (60 साल) के 12 बच्चे हैं। उनकी छेटी बेटी पिया नेताम 9 साल अपनी जुड़वा बहन और अन्य के साथ शनिवार सुबह 11 बजे घर में कैरम खेल रही थी।

खेल के दौरान कुछ बेइमानी की बात को लेकर भाई बहन में झगड़ा हुआ तो उन लोगों ने पिया को खिलाने से मना करके वहां से भगा दिया। पिया रोते हुए घर के अंदर गई और माता पिता से शिकायत की। मां-बाप ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो वो रोते हुए कमरे में चली गई। इसके बाद कमरे के अंदर बेड पर चढ़कर परछी में पाइसे रस्सी बांधकर उसने फंदा लगाया और उसमें झूल गई। जब माता पिता अंदर पहुंचे तो देखा कि पिया फंदे पर थी। उन्होंने रस्सी को काटा और तुरंत उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Share This: