WHATSAPP BAN BREAKING : 18.05 लाख भारतीयों के अकाउंट बंद !, इनसे हुई यह गलती, आप भी ऐसा करने से बचें ..

WHATSAPP BAN BREAKING: Accounts of 18.05 lakh Indians closed!
डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने मार्च में 18.05 लाख भारतीयों के अकाउंट बंद किए हैं. वॉट्सऐप की मंथली रिपोर्ट कहती है, यह कार्रवाई नए आईटी एक्ट तहत की गई. जिन अकाउंट्स को बंद किया गया है उन पर कानून और गाइडलाइन का पालन न करने का आरोप था. हालांकि, इससे पहले भी कंपनी ऐसा कर चुकी है. इस कार्रवाई के बाद यह समझना जरूरी है कि आखिर वॉट्सऐप कब-कब कार्रवाई कर सकता है. भारत में करीब 49 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स हैं. दोबारा ऐसी कार्रवाई न हो इसके लिए वॉट्सऐप की गाइडलाइन को जानना जरूरी है.
क्या है वॉट्सऐप की गाइडलाइन, कब-कब वॉट्सऐप आपका अकाउंट बैन कर सकता है, बैन होने पर कैसे रीस्टोर कराएं अपना अकाउंट? जानिए, इन सवालों के जवाब —-
01. अगर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के साथ आप ऐसी ही दूसरी थर्ड पार्टी ऐप जैसे वॉट्सऐप प्लस, वॉट्सऐप बीटा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे कंपनी ने नहीं जारी किया है तो आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है. यानी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने पर ऐसी थर्ड पार्टी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने से बचें.
02. अगर इस प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स आपको ब्लॉक कर चुके हैं तो ऐसे अकाउंट पर वॉट्सऐप नजर रखता है. ऐसे मामलों की शुरुआत में अस्थायी तौर पर अकाउंट बैन कर दिया जाता है. अगर फिर भी ब्लॉक करने के मामले लगातार बढ़ते हैं तो वॉट्सऐप हमेशा के लिए वो अकाउंट बंद कर सकता है.
03. अंजान नम्बर पर बार-बार मैसेज भेजना, आपत्तिजनक चीजें ट्रांसफर करना और कोई ऐसी एक्टिविटी करना जो अपराध के दायरे में आती हो तो ऐसी कार्रवाई की जा सकती है.
04. अगर आप किसी यूजर को ऐसे मालवेयर और फिशिंग लिंक भेज रहे हैं, जिससे डिवाइस हैक होने का खतरा या उसे किसी तरह का नुकसान हो सकता है तो कार्रवाई की जा सकती है. इसलिए किसी ऐसे लिंक को फॉरवर्ड करने से बचें, जिसके बारे में आप खुद नहीं जानते.
05. ऐसे फेक मैसेज या वीडियो जो हिंसा की वजह बन सकते हैं, पॉर्न क्लिप या फिर किसी को धमकाने वाले मैसेज भेजते हैं तो भी वॉट्सऐप आपके अकाउंट पर प्रतिबंध लगा सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचें. इन बातों का ध्यान रखते हैं तो अकाउंट बैन होने की कार्रवाई से बचा जा सकता है.
कैसे पता चलेगा कि अकाउंट बैन किया गया है और इससे कैसे निपटें?
अगर वॉट्सऐप को ओपन करने के बाद कोई मैसेज नहीं रिसीव हो रहा, एरर का मैसेज दिख रहा है तो यह इशारा है कि अकाउंट को बैन किया जा चुका है. ऐसा होने पर वॉट्सऐप की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से अकाउंट को दोबारा शुरू करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.