Trending Nowदेश दुनिया

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे CJI बीआर गवई? खुद बताया अपना पूरा प्लान

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने शनिवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह रिटायरमेंट के बाद कोई भी कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करेंगे। दरअसल, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि वह सेवानिवृत्ति के बाद परामर्श और मध्यस्थता करेंगे।

जानिए क्या बोले सीजेआई
जानकारी दें कि अमरावती जिला एवं सत्र न्यायालय में स्वर्गीय टी आर गिल्डा मेमोरियल ई-लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए सीजेआई ने कहा कि मैंने पहले भी कई मौकों पर घोषणा की है कि मैं 24 नवंबर के बाद कोई भी सरकारी पद स्वीकार नहीं करूँगा। मैं परामर्श और मध्यस्थता करूंगा। जानकार दें कि सीजेआई गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। (इनपुट पीटीआई के साथ)

Share This: